75वां स्वतंत्रता दिवस: भाजपा नेता “अवलेश सिंह” ने किसानों को लेकर कही बड़ी बात, आप भी जानें…


बलिया। 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को भाजपा नेता अवलेश कुमार सिंह सागरपाली स्थित मां कपिलेश्वरी भवानी मंदिर के पास स्थित कैंप कार्यालय पर झंडारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों में मिठाइयां तथा चॉकलेट का वितरण किया। अपने संबोधन में कहा कि इतनी विशाल आबादी वाले हमारे देश को खाद्यान्न एवं डेयरी उत्पादों में आत्म-निर्भर बनाने वाले हमारे किसान भाई-बहनों का हम हृदय से अभिनंदन करते हैं।
उन्होंने कहा कि विपरीत प्राकृतिक परिस्थितियों, अनेक चुनौतियों और कोविड की आपदा के बावजूद हमारे किसान भाई-बहनों ने कृषि उत्पादन में कोई कमी नहीं आने दी। यह कृतज्ञ देश हमारे अन्नदाता किसानों के कल्याण के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है।
जिस प्रकार हमारे परिश्रमी किसान देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने में सफल रहे हैं, उसी तरह, हमारी सेनाओं के बहादुर जवान, कठोरतम परिस्थितियों में, देश की सीमाओं की सुरक्षा करते रहे हैं। हमारी सेना भारत की सुरक्षा का दायित्व हर पल निभाते हैं। हमारे सैनिकों की बहादुरी, देशप्रेम और बलिदान पर हम सभी देशवासियों को गर्व है। इस मौके पर झूलन सिंह, मनभाता सिंह, रोहित चौबे, अमित चौबे, केडी सिंह, झूलन राजभर, मोहित चौबे, प्रेम राजभर, जितेंद्र यादव, संजय, सोनू यादव, विमल सिंह, सुमेर सिंह, अभय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!