क्या ! बिल्सी में चांदी के सिक्कों की बरसात..


.
.
.
.
…और खंडहर की दीवार ढहते ही चांदी के सिक्कों की बरसात
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने संभाला मोर्चा
बदायूं। जनपद के कस्बा बिल्सी में उस समय चांदी के सिक्कों की बरसात हो गई, जब नगर पालिका द्वारा एक खंडहरनुमा मकान की दीवाल जेसीबी से ढहाई गई। खंडहर नुमा यह मकान सिद्धपुर गांव निवासी माधवराम का है। बंटवारे के विवाद में इसका निर्माण नहीं हुआ इसलिए यह खंडहर के रूप में हो गया है। नगर पालिका परिषद ऐसे भवन और दीवारों को गिरा रही है जो गिरने की हालत में है। बरसात के कारण खतरा बने हुए हैं। नगर के जिन भवन और दीवालों से आशंका है कि कोई बड़ा नुकसान हो सकता है, उन्हें गिराया जा रहा है। कि दीवाल में से चांदी के सिक्के निकल पड़े। सिक्के निकलते ही वहां लूटमार मच गई, जिसके हाथ में जितने सिक्के आए लेकर भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस ने वहां मोर्चा जमा लिया है। रास्ते बंद करके चांदी के सिक्के निकलने वाली जगह को सुरक्षित कर दिया गया है। इस मामले को लेकर पूरे नगर में चर्चा है। लोग हैं मकान में निकले खजाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। मौके पर एसडीएम बिल्सी क्षेत्राधिकारी बिल्सी और नगर पालिका के चेयरमैन समेत तमाम गणमान्य लोग पहुंच गए हैं। इस जगह पर खुदाई कराई जाने की चर्चाएं भी आम है। हालांकि अभी कोई अधिकारी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।
.
.
.
.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!