बहुउद्देश्यीय सभागार में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम

बलिया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रज्वलित एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में जीजीआईसी के छात्र-छात्राओं एवं सभी अधिकारियों को मतदाता की शपथ दिलाई गयी। साथ ही मतदाता करने के लिए भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, सास्कृतिक कार्यक्रम, नुकड़ नाटक, छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता, संगीत एवं अन्य प्रतियोगिताओ के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने इस मतदाता के लिए कड़ी लड़ाई लड़ी। हमारे संविधान में भी कहा गया है कि वोट देना न केवल हमारा अधिकार है अपितु कर्तव्य भी है। मतदान के माध्यम से ही हम एक स्वच्छ और स्वस्थ सरकार का गठन करते हैं जो हमारे लिए काम करती है। हमारे लिए नीतियां और कानून बनाती है। हम अपने प्रतिनिधि चुनकर सरकार में भेजते हैं जो हमारे लिए निर्णय लेते हैं और हमारी बात सरकार तक पहुंचाते हैं । अतः हमें बिना किसी लालच और भेदभाव के मतदान करना चाहिए। जिससे कि हमें एक अच्छी सरकार मिल सके।
कार्यक्रम में रसड़ा, सिकंदरपुर ,फेफना, बलिया नगर, बांसडीह के बीएलओ को सम्मानित किया गया साथ ही जनपद आईकॉन प्रतिमा उपाध्याय तथा लक्ष्मी साहनी को भी सम्मानित किया गया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!