बलिया: खेत में शौच करने जा रही महिला की दर्दनाक मौत, जानें वजह

बैरिया। थाना क्षेत्र के मठ योगेंद्र गिरी निवासिनी एक 28 वर्षीय महिला की विद्युत के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सम्बन्ध में मिली जानकारों के अनुसार शुक्रवार की सुबह चन्दा देवी पत्नी अनंत साह (28) वर्ष प्रतिदिन खेत मे शौच करने जा रही थी कि पहले से ही पोल पर से टूट कर गिरे जर्जर तार की जद में आ जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर विद्युत सप्लाई बंद कराई और मृतका के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया । सुबह सुबह ही सड़क जाम हो जाने से गाडिय़ों की लंबी कतार लग गयी। एनएच जाम की सूचना पाकर कोतवाल बैरिया राजीव कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर मुकदमा के साथ मुआवजे की मांग करने लगे । एसएचओ के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों से कहा कि जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह न्याय हित में किया जाएगा। एसएचओ ने परिवारवालों के सहमति से शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतका की एक पुत्र तथा दो पुत्रियां है । बताते चले कि इससे पूर्व भी लक्ष्मण छपरा में बिजली के तार की चपेट में आने से तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत विगत कुछ महीने पूर्व हो गयी थी । बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही और जर्जर हो चुके तारो में प्रवाहित बिजली के करंट से कई घरों के चिराग बुझ गए हैं पर विभाग कुंभकर्णी नींद से अभी भी नहीं जगा है ।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!