“अवलेश” बोले, “सीएम” के अनुपूरक बजट से सबको मिलेगी राहत…


बलिया।
योगी सरकार आखिरी अनुपूरक बजट बुधवार को पेश किया गया। बजट में डिजिटल प्लेटफार्म पर युवाओं को सक्षम बनाने के लिए सरकार ने बजट में स्थान दिया है। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे निर्माण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षामित्रों और रोजगार सेवकों की मानदेय में वृद्धि की व्यवस्था की गई है। बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बजट से भाजपा के वरिष्ठ नेता अवलेश सिंह काफी खुश है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा।


उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट में युवाओं को डिजिटली सक्षम बनाने के लिए तीन हजार करोड़ रूपए आवंटिन किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो बलिया लिंक एक्सप्रेस वे के लिए ५० करोड़ रूपए तथा बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे लिए अतिरिक्त १०० करोड़ रूपए का आवंटन हुआ है। कहा कि टोक्यो ओलंपिक के विजयी भारतीय खिलाडिय़ों के सम्मान समारोह के लिए दो करोड़ रूपए की अतिरिक्त व्यवस्था बजट में की गई है। यह वर्तमान युवा खिलाडिय़ा के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि के लिए १२३.५५ करोड़, इसी प्रकार आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी, आंगनबाड़ी सहायिकाओं तथा आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय वृद्धि के लिए भी बजट में स्थान दिया गया है। इसी प्रकार रोजगार सेवक, पीआरडी जवानों, ग्राम चौकीदारों का भी मानदेय वृद्धि, सहायक रसोइयो के मानदेय वृद्धि को अनुपूरक बजट में शामिल किया गया है। इनसे जनपद ही नहीं प्रदेश के सभी वर्गों के लोग संतुष्ट एवं खुश है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!