पंडित दीनदयाल की जयंती पर गरीब कल्याण योजना की दी जानकारी

गाजीपुर। रेवतीपुर ब्लॉक परिसर में शनिवार को पंडित दीनदयाल के जयंती पर गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे लाभार्थियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं सभी विभागो द्वारा अपना स्टॉल लगाया गया था इस दौरान मुख्य अतिथि अजिताभ राय राहुल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के साथ शुरू से ही खड़ी है । उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम सुविधाओं को लोगों के बीच पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है इस योजना का लाभ सबको मिलना चाहिए अगर किसी को इस योजना का लाभ मिलने में दिक्कत हो रही है तो आप तत्काल अवगत कराएं । विशिष्ठ अतिथि ओम प्रकाश राय ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ मिलेगा सबसे बड़ी योजना मनरेगा योजना चल रही है किसान प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के तहत लाखों कृषकों को लाभ मिला है आवास योजना है ।उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार सरकार सबके साथ खड़ी है हर ब्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 13 लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस व चूल्हा दिया गया वहीं एक जिला खादी ग्राम उद्योग के द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 15 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। वही शादी अनुदान योजना के अंतर्गत 5 लोगों को प्रमाण दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी के तरफ से गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया इस दौरान मौजूद लोगों में एडीओ पंचायत मनीष राय जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार सिंह ,रवीश कुमार दुबे,जमशेद राइनी, विवेक शर्मा,मुकेश राय, कार्यक्रम कि अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राणा व संचालन अनूप राय ने किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!