बलिया: चक्रवाती तूफान में नीम का पेड़ गिरा, खाना खा रहे दर्जनभर लोग दबे..

मनियर। तेज हवा के साथ सोमवार की दोपहर आए चक्रवाती तुफान के साथ तेज बारिश ने क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया। तुफान में दुकान पर अचानक पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होते -होते बचा। दुकानदार व भोजन कर रहे लोगों को आस-पास मौजूद लोगों की मदद से बचाया गया। दुकान में बैठे दर्जनों लोग घटना के बाद चिल्लाने लगे थे। जिससे कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई थी। लेकिन ई- हताहत नहीं हुआ ।
मनियर बस स्टैंड पर कुंदन राजभर की भोजनालय की दुकान है। जिसमें कुछ लोग बैठकर खाना खा रहे थे। इसी बीच अचानक आई चक्रवती तुफान में वर्षों पुराना पेड़ दुकान की टीनशेड पर गिरने के कारण दुकान के अंदर खाना खा रहे लोग टिनशेड में दबकर चिल्लाने लगे। अंदर से बचाओ बचाओ की आवाज आने लगी। पड़ोसियों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। भगवान का शुक्र रहा कि कोई अनहोनी नहीं घटित हुई।
-मनियर से जितेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट..

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!