गृह राज्यमंत्री के घर नोटिस चस्पा,बेटे से होगी पूछताछ..





लखीमपुर खीरी कांड:
लखनऊ। लखीमपुर खीरी कांड का उच्चतम न्यायालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेने तथा उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल करने के बाद पुलिस की सक्रियता बढ गई है। अब पुलिस अधिकारी तिकुनिया हिंसा से संबंधित दो आरोपियों को गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है।
पकडे गए लवकुश निवासी बनवीरपुर और आशीष पांडेय निवासी तारानगर को खीरी पुलिस लाइन में बने अस्पताल में पूछताछ के लिए लाया गया। लगभग तीन घंटे तक चली गहन पूछताछ खुद रेंज के पुलिस महानिदेशक लक्ष्मी सिंह ने की। इसके साथ ही आईजी के निर्देश पर पुलिस ने गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। पुलिस द्वारा नोटिस में उनके बेटे आशीष मिश्र को पूछताछ के लिए आगामी आठ अक्टूबर को पुलिस की अपराध शाखा में हाजिर होने का निर्देश दिया है।


गुरुवार की शाम पूछताछ के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि घटना में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। इस कांड के तीन अन्य आरोपितों की मौत हो चुकी है। आइजी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू को भी पुलिस ने समन जारी कर बुलाया गया है। पर्यवेक्षण टीम के सामने वह भी अपनी बात रखें और पुलिस की जांच में अपना सहयोग दें। कहा कि घटना की विवेचना तेजी से चल रही है। बहुत ही जल्द सब कुछ पुलिस सार्वजनिक करेगी।


....
#लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड में मारे गये किसान
दलजीत सिंह (32), निवासी नानपारा, जिला बहराइच
गुरविंदर सिंह (20), निवासी नानपारा, जिला बहराइच
लवप्रीत सिंह (24), निवासी पलिया, जिला खीरी
नछत्तर सिंह (60), निवासी धौरहरा, जिला खीरी

#लखीमपुर खीरी कांड में मारे गये बीजेपी के लोग-
हरिओम, निवासी फरधान खीरी (आशीष मिश्रा का ड्राइवर )
श्याम सुंदर, निवासी सिंघहाकला सिंगाही (बीजेपी कार्यकर्ता)
शुभम मिश्रा, निवासी शिवपुरी लखीमपुर जिला (बीजेपी कार्यकर्ता)
रमन कश्यप, निवासी निघासन जिला खीरी(पत्रकार )

घायल--
1-गुरुनाम सिंह, निवासी नानपारा जिला बहराइच
2-मेजर सिंह
3-साहब सिंह, निवासी नानपारा
4-संदीप सिंह, निवासी मांझा फार्म
5-प्रभजीत, चौखडा फार्म
6-शमशेर सिंह, निवासी बैरिया फार्म
7-तजिंदर सिंह, निवासी तराई किसान संगठन
...

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!