मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी की गिरफ्तारी के बाद अब रेवतीपुर में चालक के घर की गई छापेमारी



गाजीपुर। मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत के चालक नियाज अंसारी इसे पिछले दिनों चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके पैतृक आवास रेवतीपुर टोला पश्चिम के पैतृक आवास पर देर शाम को करीब पांच बजे हमीरपुर जिले के सीओ घनश्याम सिंह के नेतृत्व में हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट की पुलिस रेवतीपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है।पुलिस ने निजाय के पिता मुन्ना अंसारी व चचेरे भाई ‌नेपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। उसकी एक सफेद कलर की यूपी मेरठ नंम्बर की स्कार्पियों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है। उधर इस छापेमारी में पुलिस ने हजारों की ‌नगदी व कुछ कागजात भी कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान को चारों तरफ घेर लिया था। गली मोहल्ले से लेकर सड़क तक पुलिस का पहरा था। यह छापेमारी पिछले ढ़ाई घंटे से चल रही है। मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार सहित पूरे सर्किल के थाने रेवतीपुर पहुंच रही है। मालूम हो कि चालक रियाज अंसारी की दो बड़ी बहन सहीना ,गुड़िया की शादी हो चुकी है। नियाज विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी की गाड़ी चलाता है। उसका छोटा भाई रियाज और शाहनवाज गांव पर ही रहते हैं। माता सलीबून निशा अंसारी सभी के खाता पुलिस खंगाल रही है। पुलिस निजाय व उसके परिवार सहित पूरे सगे संम्बधियों का अंसारी परिवार से हर तरह के संम्बध को खंघालने में जुटी है। जब ग्रामीणों की इस छापेमारी की जानकारी हुई तो लोग हक्के -बक्के रह गए,लोगों के अनुसार नियाज के पैतृक आवास साधारण तरीके का है। अंदर टीन शेड का मकान, नियाज का पिता गाँव पर निजी वाहन चालक है। लोगों ने बताया कि नियाज अपने घर कभी कभार ही आता है, जो परिवार की खुद खर्चा चलाता है‌। परिवार देखने में पूरी तरह से सामान्य है। पुलिस अधिकारी कुछ छापेमारी व छानबीन के बाद ही कुछ बता पाने की बात कह रहे हैं।



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!