और डीएम ने चलाई स्‍कूटी, एसपी ने दिखाई हरी झंडी




गाजीपुर में निकली महिला सशक्तिकरण रैली

गाजीपुर। मिशन शक्ति की वर्षगांठ पर महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें और अधिक सशक्त व जागरूक बनाने के उद्देश्य पुलिस द्वारा प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को नवरात्रि पर्व के छठवें दिन थाना कोतवाली अंतर्गत भूतियाटाङ से महिला पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई स्कूटी रैली को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।


खास बात यह रही कि रैली में डीएम ने भी स्‍कूटी चलाई। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली गई उक्त जागरूकता रैली के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है। सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों का निर्भीक होकर उपयोग करने के लिए तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।




Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!