यूपी में विधानसभा चुनाव और बिहार बॉर्डर पर असलहा तस्करी..?

रेवतीपुर पुलिस ने खोला राज, दो तस्कर गिरफ्तार, 11 अवैध हथियार बरामद..
गाजीपुर। यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध असलहों की तस्करी का खेल चल रहा है। रविवार की रात जनपद पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बिहार कज दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार से सटे थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान रेवतीपुर पुलिस को रविवार की देर रात बड़ी कामयाबी मिली।
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आधी रात के बाद चेकिंग शुरू की। इलाके के भक्सी डेरा तिराहा पर बाइक सवार दो व्यक्ति आते हुए पुलिस टीम को दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। लेकिन वह पुलिस टीम पर ही फायर कर पीछे घुमकर भागने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बाइक सवार फिसल कर गिर गए। तभी गड़ाबंदी कर पहले से जाल बिछा चुकी पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए दोनों को धरदबोचा।

पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों में अख्तर अंसारी (24) पुत्र कयामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम मुखराम थाना कुचिला जनपद कैमूर भभुआ (बिहार) तथा महावीर (23) पुत्र स्व. लालजी निवासी ग्राम सेवराई थाना गहमर जनपद गाजीपुर। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से 11 अवैध असलहा बरामद किया गया। इन असलहों में एक पिस्टल और 10 तमंचा शामिल है। इसके साथ ही एक मोटर साइकिल, 1500 रुपये, दस कारतूस और एक खोखा भी उनके पास से बरामद किया गया है।
असलहा तस्करों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष पन्ने लाल, दरोगा कुलदीप शर्मा, सिपाही विजय यादव (चालक) के साथ ही सिपाही बलवंत सिंह, सत्येंद्र सिंह, मृदुल श्याम मणि त्रिपाठी, अजय कुमार आदि शामिल रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!