दानापुर मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ थाने का किया निरीक्षण




रेलवे सुरक्षा बल के अफसर व कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा -निर्देश

Ghazipur। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ थाना का दानापुर मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त एसए हसन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना की पत्रावली को गहनता पूर्वक देखा और आरपीएफ अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा आयुक्त ने स्टेशन पर अवैध तस्करी व अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए संबंधित को सघन जांच के आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि पटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर चेन पुलिंग की घटना के रोकथाम के लिए अप आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी की ड्यूटी लगाई जाती है। रेल लाइन के पास गांव में जाकर चेन पुलिंग पर होने वाले नुकसान के विषय में लोगों को जागरुक भी किया जाता है। उन्होंने दिलदारनगर प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। इससे पूर्व उन्होंने दिलदारनगर के सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन परिसर व दिलदारनगर ताड़ीघाट ब्रांच लाइन का भी निरीक्षण किया।


Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!