“बलिया :* गणतंत्र दिवस व माँ सरस्वती पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ

बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज जीराबस्ती बलिया में गणतंत्र दिवस एवं माँ सरस्वती पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।इस उपलक्ष्य में प्रातः काल आचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी द्वारा पूरे विधि विधान से माता सरस्वती का पूजन एवं वैदिक मंत्रों के साथ हवन कराया गया। इसके बाद 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसमें प्रमुख रूप से रामायण सिंह, आशीष गुप्ता, विनय सिंह, लल्लन, रामबदन सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अजय राय आदि उपस्थित थे।

ध्वजारोहण के पश्चात सभी भैया -बहनों एवं उपस्थित बन्धुओं द्वारा भारत माता की आरती की गई। तत्पश्चात विद्यालय के भैया/बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह ने कार्यक्रम की प्रस्ताविकी बताते हुए आए हुए। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया।कार्यक्रमों की श्रृंखला में पूर्व छात्र नारायण पांडेय द्वारा देशभक्ति गीत, कक्षा षष्ठ के भैयाओं द्वारा गीत, कक्षा नवम के भैयाओं द्वारा संस्कृत नाटिका, एकादश की बहनों द्वारा गीत एवं अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।\]

इसके पश्चात मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासन ही राष्ट्र को महान बनाता है। विशिष्ट अतिथि आशीष गुप्ता ने कहा कि हमारे शिशु मंदिर के भैया/ बहन विद्यालय में अपना चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण करते हुए राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर हो रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य श्री मणिराम मिश्र ने की। संचालन विद्यालय की बहन कु.आराधना एवं सच्ची राय द्वारा किया गया। उप प्रधानाचार्य रामकुमार द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर मारुति नन्दन तिवारी, संतोष तिवारी, राजेश कुमार, शिवाजी समेत विद्यालय के आचार्य बन्धु,भैया/बहन, पूर्व छात्र एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!