नरहीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं पर अधीक्षक का कार्यभार संभालने वाले डॉ. साकेत बिहारी शर्मा ने अधीक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं इनके अधीक्षक पद छोडऩे के बाद डॉ. बीएल मंडल को चार्ज दिया गया है। दबी जुबान इस बात की चर्चा जोरों पर है सत्ता पक्ष के एक कद्दावर नेता के दबाव में डॉ साकेत बिहारी शर्मा ने इस तरह का निर्णय लिया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहीं पर आज से ठीक तेरह माह पूर्व अधीक्षक का कार्यभार संभालने वाले डॉ साकेत बिहारी शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहीं की सूरत-ए- हाल बदल दिया था, जो डााक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल पर नहीं रहते थे। वे अस्पताल पर रहने लगे, मरीजों को अस्पताल पर देखा जाने लगा। कोरोना काल में भी अस्पताल पर टीकाकरण सुचारू रूप से चलता रहा, लेकिन अचानक डॉ. साकेत बिहारी शर्मा ने जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी और सीडीओ को पत्र लिखकर यह कह दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहीं पर मैं अधीक्षक का काम नहीं संभाल सकता। अधीक्षक के अचानक इस तरह के निर्णय से लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। चर्चा यहां तक है कि अधीक्षक ने सत्तापक्ष के एक कद्दावर नेता के दबाव में इस्तीफा दिया है।

उधर डा. साकेत के अधीक्षक पद छोड़ते ही अस्पताल की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था तार तार होती दिख रही है।