भारत विकास परिषद ने असहाय दो भाईयों को लिया गोद, उठायेगा पढ़ाई का सारा खर्च

गाजीपुर। भारत विकास परिषद मौनीबाबा नंदगंज की शाखा धरातल पर आते ही जनहित व सामाजिक कार्य के तहत गुरुवार को गरीब व असहाय दो सगे भाइयों को गोद लेकर पूरी शिक्षा ग्रहण कराने का जिम्मा उठाया है। इनमें बरहपुर गांव निवासी चंदन कश्यप का बड़ा पुत्र राम कक्षा (आठ ) और छोटा पुत्र कृष्णा कक्षा (चार) में कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी में अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे। इस पुनित कार्य के लिए भारत विकास परिषद मौनीबाबा, नंदगंज शाखा के अध्यक्ष सुजीत कुमार की चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।
इस सम्बंध मेंं मौनीबाबा नंदगंज के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मैं मंगलवार को बरहपुर गांगी नदी पुल के पास हनुमान गढ़ी मन्दिर में दर्शन करने पहुँचा, तो उनकी नजर वहाँ पर मंदिर में कार्य करते दो बच्चों पर पड़ी। ये दोनों मंदिर की कार्यसेवा करते हुए मीठे स्वर में भजन गुनगुना रहे थे। उनकी उम्र अभी पढ़ाई करने की देखकर परिषद के अध्यक्ष ने इनसे बातचीत की।तब बड़ा भाई राम और छोटे भाई कृष्णा ने अपनी आपबीती कहानी बताई। उन्होंने बताया कि मेरे पिता का नाम चंदन कश्यप है। मैं आठवीं कक्षा और छोटा भाई कृष्णा चौथी क्लास में हैं। इसके पहले हम लोग परिवार संग वृंदावन में बंसीवट में रहते थे। वहाँ पर मकान टूटने के कारण हम सभी को वहां से बरहपुर गांव वापस आना पड़ा। वहाँ पर पूजा पाठ का कार्य इन बच्चों के पिता चंदन जी करते थे। गांव वापसी के बाद इनके पिता बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हो गए हैं। तब से ये दोनों बच्चें पिता के साथ मंदिर की साफ- सफाई करते रहते है। बच्चों की दर्दभरी कहानी और पढ़ने की जिज्ञासा जानकर भारत विकास परिषद मौनी बाबा नन्दगंज शाखा के अध्यक्ष इनको पढ़ाने तथा पढ़ने का सारा जिम्मा उठाने का मन बना लिया। इनके पढ़ाने में जो भी फीस, ड्रेस व कापी- किताब का खर्च होगा। वह सभी खर्च परिषद के द्वारा होगा। ये दोनों बच्चे वृंदावन में पढ़ाई कर रहे थे। किसी हालात के चलते यह वहाँ से गांव आ गए। इसके कारण इनकी पढ़ाई में व्यवधान आ गया। आब इन दोनों बच्चों को इनके पिता को बुलाकर कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी के प्रधानाचार्या पुनिता सिंह खुशबू से सम्पर्क करके इन दोनों भाईयों का बुधवार को निःशुल्क प्रवेश करवाया गया। इन दोनों बच्चों के पिता चंदन कश्यप ने भारत विकास परिषद के इस पुनीत कार्य के लिए आभार प्रगट करते हुए बधाई दी। क्षेत्र के लोगों ने इस पुनित कार्य के लिए भाविप के अधयक्ष सुजीत कुमार की प्रशंसा कर रहें हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!