बोर्ड परीक्षा : पेपर लीक मामले में डीआईओएस, पत्रकार सहित 22 लोगों को भेजा जेल

शहर कोतवाली से दो, नगरा से 15 और सिकंदरपुर से 5 लोग हुए गिरफ्तार
बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में बलिया पुलिस ने कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें शहर कोतवाली से दो, नगरा से 15 तथा सिकंदरपुर से.पांच लोगों को चालान किया है। सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक सहित तीन पत्रकार भी शामिल है।

शहर कोतवाली से गिरफ्तार अभियुक्त..
डीआईओएस बृजेश कुमार मिश्रा पुत्र प्रभाकर मिश्रा निवासी कमला नेहरू रोड सिविल लाइन प्रयागराज तथा अमर उजाला संवाद न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार
अजीत कुमार ओझा पुत्र तेज नारायण ओझा निवासी गायघाट कुआं नंबर एक थाना हल्दी का नाम शामिल है।
थाना नगरा से गिरफ्तार अभियुक्त..
-बृजभान यादव पुत्र स्व0 श्यामलाल यादव निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा
2. जय प्रकाश यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी बेलासपुर (कमरौली) थाना नगरा
3. जनार्दन यादव पुत्र स्व0 श्रीराम यादव निवासी गौवापार थाना नगरा बलिया
4. सुनील कुमार पुत्र शिवगोविन्द राम निवासी कमरौली थाना नगरा बलिया
5. राकेश यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
6. वरूण सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी मालीपुर थाना उभांव बलिया
7. अनमोल यादव पुत्र स्व0 सादा यादव निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा बलिया
8. जय प्रकाश पाण्डेय पुत्र अवध बिहारी पाण्डेय निवासी देवरिया परसिया थाना नगरा बलिया
9. अमित यादव पुत्र हंशनाथ यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
10. विशाल यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
11. दिग्विजय सिंह पुत्र स्व0 सखराज सिंह निवासी अब्दुलपुर मदारी थाना भीमपुरा बलिया
12. मनोज गुप्ता उर्फ छब्बू पुत्र मोहन प्रसाद निवासी चचयां थाना नगरा बलिया
13. अभिषेक यादव उर्फ सोनू पुत्र परशुराम यादव निवासी मडैली बढनपुरा छपरा थाना हल्धरपुर जनपद मऊ
14. अनूप चौहान पुत्र राम सूरत चौहान निवासी इन्दासो थाना नगरा बलिया
15. रजनीकान्त यादव पुत्र विजयशंकर यादव निवासी नसीराबाद थाना कमरूद्दीनपुर जनपद गाजीपुर शामिल है।

थाना सिकंदरपुर से गिरफ्तार अभियुक्त..
1. शुभेन्द्र यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी जेठवार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
2. अहमद रजा पुत्र समीउल्लाह निवासी जमुई थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
3. ओम प्रकाश वर्मा पुत्र स्व0द्वारिका निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
4. सुधीर कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी ननहुल थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
5. सुजीत वर्मा पुत्र राम अवध वर्मा निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर के नाम शामिल हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!