बाढ़ पीड़ितों को ले जा रही नाव डूबी, दो की मौत, पांच लापता

पशु चारा के साथ नाव में सवार थे कुल 35 लोग

नाव का जनरेटर बंद होते ही मची अफरा-तफरी, नाव से कूदने पर हुआ हादसा
गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजीपुर का हवाई सर्वे एवं मुहम्मदाबाद में बाढ़ पीड़ितों से मिलने आए थे। सीएम के दौरे के बाद बाढ़ पीड़ितों से भरी एक नाव जनपद के सेवराई तहसील अंतर्गत गंगा नदी में अचानक डूब गई। वाकया उस समय हुआ जब बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा था। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग लापता हो गए। अन्य लोगों को किसी तरह बचाया गया।

क्षेत्र के अठ्ठहठा गांव में प्रशासन की तरफ से लोगों के आवागमन के लिए डूब क्षेत्र में नाव की व्यवस्था की गई थी। चश्मदीदों के मुताबिक इस मझली नाव में करीब 35 की संख्या में लोग पशुओं का चारा सहित अन्य घरेलू सामान लेकर बैठे थे। जैसे ही नाव खुली और 100 मीटर आगे बढ़ी कि नाव का जनरेटर बंद हो गया और नाव ओवरलोड होने के कारण उसमें पानी भरने लगा। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और लोग नाव से पानी में कूदने लगे। जिसमें गांव के डब्लू गोड़ (40), नगीना (72) एवं नाव चला रहे नाविक गहरे पानी में जाने लगे।

कुछ देर बाद ग्रामीणों द्वारा इन तीनों को तो निकाल लिया गया। जबकि रास्ते में इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय डब्ल्यू गोड़ और नगीना की मृत्यु हो गई । गांव के तीन लड़के और दो लड़कियों का अभी तक कोई अतापता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर एडीएम, एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई। पीएसी के गोताखोरों द्वारा डूबे लोगों की खोजबीन की जा रही थी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!