पराक्रम दिवस : पीएम ने परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के नाम से किया अंडमान द्वीप का नाम

गाजीपुर। जनपद वासियों के लिए एक बड़ा तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। महान बलिदानी वीर अब्दुल हमीद के नाम से मोदी ने अंडमान निकोबार के अनाम द्वीपों में से एक द्वीप का नाम कल नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पराक्रम दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा घोषणा की गई।

इस मौके पर अब्दुल हमीद के पोते जमील अब्दुल हमीद भी मौजूद रहे और वहां से अपना वीडियो संदेश भेजा है। देश की भाजपा सरकार के साथ पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर जब हमने उनके घर बड़े बेटे जैनुल हसन से सम्पर्क किया तो उन्होंने फोन से कहा कि हमलोग मुम्बई एक शादी में जा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के इस निर्णय से हम सभी गौरवान्वित हैं। नरेन्द्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं।

जिन्होंने पाकिस्तान के साथ 1965 के युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों को बलिदान करने वाले अब्दुल हमीद के पंजाब के फिरोजपुर के खेमकरण सेक्टर में बने शहीद स्तंभ पर जाकर श्रद्धांजलि दी थी। आपको बता दें कि वीर अब्दुल हमीद गाज़ीपुर के दुल्लहपुर क्षेत्र के धामूपुर गांव के निवासी थे और उनके पांच पुत्र और एक पुत्री हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!