एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग को लगाया एक लाख 60 हजार का चूना*




*बेटी की शादी करने के लिए रखे थे पैसा*
बलिया। बुजुर्ग को मदद करने के नाम पर ऐसा चूना लगाया कि बुजुर्ग के पैरों तले जमीन खिसक गई। जी हां हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ ढाला स्थित एक एटीएम पर मदद के नाम पर एक युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते से एक लाख छह हजार रुपये निकाल लिया। मोबइल में जब पैसा डेबिट होने का मैसेज आया तो बुजुर्ग के होश फाख्ता हो गए। मामले में हल्दी थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
मझौंवा निवासी अमरनाथ के अनुसार वह बीते छह जून को रामगढ़ ढाला स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में पैसा निकालने के लिए गए हुए थे। एटीएम कार्ड मशीन में डालने के बाद कुछ समस्या आ रही थी, तभी पीछे खड़ा एक युवक मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लिया, जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बुजुर्ग का पैसा न निकलने पर वे घर चले गए। इस बीच मोबाइल में मैसेज आया कि खाते से एक लाख 60 हजार रुपये गायब हो गए। बताया कि वे इस पैसे से लड़की की शादी करने वाले थे, लेकिन युवक ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। उधर इस संबंध में हल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है।




Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!