मंगल पांडेय की जन्मभूमि को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करे केंद्र सरकार : रणजीत सिंह

बलिया। अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का विगुल फूंककर देश को आजाद कराने में सबसे पहले अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद मंगल पांडेय का स्मारक राष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाने के बजाए उनके जन्मभूमि नगवा गांव में जीर्ण- शीर्ण हालत में पड़ा है।

DJL¶Fd»F¹FF : IYQ¸F ¨FF`SFWF ´FS À±FFd´F°F ¸FÔ¦F»F ´FFÔOZ¹F IYe ´Fid°F¸FFÜ ªFF¦FS¯F
तीस जनवरी रविवार को शहीद मंगल पांडेय की 192वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंगल पांडेय विचार मंच के मीडिया प्रभारी एवं संस्थापक सदस्य रणजीत सिंह ने कहा कि मंगल पांडेय को उनके गरिमा के अनुरुप सम्मान देते हुए केंद्र सरकार को इनके स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करना चाहिए। तभी जाकर सम्पूर्ण राष्ट्र की तरफ से आजादी के इस महान योद्धा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने इसके लिए जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों को दलीय भावनाओं से ऊपर उठकर इस दिशा में सार्थक प्रयास करने की अपील की।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!