मुख्य सचिव ने किया कैंट स्टेशन का निरीक्षण

मुख्य सचिव डॉ. दुर्गाशंकर मिश्र के बनारस पहुंचते ही मची हलचल
वाराणसी। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को मुख्य सचिव डॉ दुर्गा प्रसाद भर्ती बनारस पहुंचे उनके बनारस पहुंचते ही प्रशासनिक अफसर हलकान दिखे। उन्होंने बनारस पहुंचने के बाद शनिवार की सुबह काशी और कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे सहित जिले के कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। देश के पहले इंटर मॉडल स्टेशन के लिए चयनित काशी रेलवे स्टेशन और आस-पास के परिसर को समायोजित करते हुए डीपीआर तैयार किया गया है। लेकिन अभी कई बाधाएं आने के चलते इस परियोजना को धरातल पर नहीं उतारा जा सका है। आज निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव डा. दुर्गा शंकर मिश्रा इंटर मॉडल स्टेशन और रोपवे परियोजना के साथ ही अन्य बिंदुओं पर समीक्षा भी करेंगे। माना जा रहा है कि मंडलायुक्त सभागार में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भविष्य की परियोजनाओं पर अहम निर्णय लिया जाएगा। दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की इस परियोजना में सड़क परिवहन मंत्रालय ने रुचि दिखाई है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार इंटर मॉडल स्टेशन के डीपीआर पर चर्चा के साथ ही स्थानीय स्तर पर जमीन अधिग्रहण व अतिक्रमण पर मुख्य सचिव की ओर से दिशा निर्देश जारी हो सकता है। इसके साथ ही रोपवे निर्माण में कार्यदायी संस्था के चयन से पहले शनिवार को मुख्य सचिव डा. दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में परियोजना की बाधाओं व भविष्य पर विस्तृत चर्चा होगी। माना जा रहा है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विभागों की जिम्मेदारी के साथ ही भूमि पूजन, परियोजना निर्माण की समयसीमा सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं पर निर्णय भी होगा। कैंट से गोदौलिया तक प्रस्तावित रोपवे परियोजना पर काशी विद्यापीठ की आपत्तियों पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कुलपति प्रो आनंद त्यागी से चर्चा की। कुलपति ने बताया कि विद्यापीठ परिसर में रोपवे के टावर बनने से कई भवन प्रभावित होंगे और विश्वविद्यालय के वातावरण पर भी प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने भारत माता मंदिर परिसर के समाप्त होने की आशंका पर चिंता जताई। मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया इस मामले में आपत्तियों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शुक्रवार की शाम को बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। उनका काफिला गेट नंबर चार से सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचा जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका और उनका रुद्राभिषेक कर प्रदेश में शांति, तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। दर्शन पूजन करने के बाद मुख्य सचिव ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के दूसरे चरण के कार्यों का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उनका काफिला बाबा काल भैरव के मंदिर पहुंचा। मुख्य सचिव ने काशी के कोतवाल का विधि-विधान से पूजन किया। इसके बाद वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, न्यासी पं. दीपक मालवीय समेत अधिकारी मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!