क्रॉप कटिंग द्वारा क्षेत्र के फसल की उत्पादकता का होता है परिकलन
बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की निगरानी में सदर तहसील, विकास खंड हनुमानगंज के राजस्व ग्राम पकड़ी में खरीफ की फसल, धान की क्राफ्ट कटिंग की कार्रवाई संपन्न हुई।
इस बीच संबंधित कर्मचारियों द्वारा रैंडमली ऑनलाइन चयनित ग्राम के एक खेत में समबाहु त्रिभुज के प्रति 10 मीटर भुजा वाले क्षेत्र अंतर्गत खरीफ फसल, धान की कटाई एवं उससे प्राप्त धान का वजन किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सही आंकड़े शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिससे वास्तविक आंकड़े ही परिलक्षित हो।
इस दौरान नायब तहसीलदार भोलाशंकर राय, राजस्व निरीक्षक अवधेश मिश्रा, कृषि विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।