*पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी*
बलिया। बेल्थरारोड तहसील के पास एक पेट्रोल पंप संचालक अनिल चौरसिया पर सोमवार की दोपहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। हालांकि इस बीच किसी तरह के लूट की खबर नहीं मिली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि अब तक पुलिस मामले में किसी को पकड़ने में असफल है। पूरी घटना मौके पर लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद है। घायल पेट्रोल पंप संचालक अनिल चौरसिया (52) का स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया गया।
बता दें कि तहसील के समीप चौरसिया फिलिंग स्टेशन के नाम से संचालित एचपी पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो संदिग्ध बदमाश पेट्रोल लेने पहुंचे और पहले पेट्रोल लेने के बहाने पंप के तेल फिलर (पेट्रोल पंप कर्मी) अवधेश पांडेय ग्राम खैरा निवासी से उलझ गए। दोनों युवक तेल फिलर को गाली देते हुए धक्का- मुक्की करने लगे। जिससे मचे हंगामा पर जब पेट्रोल पंप संचालक अनिल चौरसिया ज्यों ही बाहर निकले और बीचबचाव करना चाहा तो बाइक सवार दोनों बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पंप संचालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। जिससे उनके नाक व चेहरे पर गंभीर चोट आ गए। अन्य पंपकर्मियों के बीचबचाव से वे किसी तरह अपने आफिस तक पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को देने लगे। इस बीच दोनों बदमाश पंपकर्मी को धक्का देकर मौके से निकल भागे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इस संदर्भ में उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। लेकिन अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिला है। लिखित तहरीर मिलते ही कार्रवाई होगी।