संघर्ष से शिखर पर, नार्थ ईस्ट के डीआरएम बने दिलीप

बलिया। संघर्घ की बदौल शिखर छूने की एक और दास्तान लिखी जा सकती है। यह कोई और नहीं, बल्कि एक दिन पहले नार्थ ईस्ट रेलवे के डीआरएम बने बलिया के लाल दिलीप कुमार सिंह है। यह लखनऊ स्थित डीआरडीओ में कार्यरत थे। इस पद की जिम्मेदारी मिलते ही इन्हें जानने वाले तथा परिवार के सदस्य खुशी से झूम उठे हैं।
शहर के भृगुआश्रम निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जगन्नाथ सिंह के प्रपौत्र और राम सिंह के बेटे दिलीप कुमार सिंह नौकरी में भी सबसे अलग पहचान रखते हैं। उनकी छवि एक कत्र्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार अधिकारियों में से है। आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद दिलीप कुमार भारतीय इंजीरियरिंग सेवा के माध्यम से रेलवे में नौकरी शुरू की। इन्हें भारतीय रेलवे द्वारा कई बार बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। दिलीप कुमार सिंह कुल तीन भाई है। बड़े भाई बोकारो स्टील प्लांट में और छोटा भाई बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!