जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन

जिले में दूसरी बार हुआ बॉक्सिंग प्रतियोगिता

बॉक्सिंग में दिलदारनगर प्रथम तो गैबीपुर द्वितीय स्थान पर
गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान में द्वितीय जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का समापन देर शाम हुआ । प्रतियोगिता में मेजबान गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के अतिरिक्त , वसीम बॉक्सिंग सेंटर दिलदारनगर, सनबीम स्कूल महराजगंज, दीपू स्पोर्ट्स एकेडमी सेवराई और क्रीड़ा केंद्र भक्सी से कुल 130 बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सैदपुर के करकमलों से हुआ। प्रतियोगिता में अंडर 29 किग्रा में राजकुमार को स्वर्ण तो गौरव यादव ने रजत पदक जीता। 32 किग्रा में अयान खान को स्वर्ण तो अर्पित रावत ने रजत पदक जीता।

36 किग्रा में सादिक खान को स्वर्ण, अंकित राजभर को रजत तो अंशु कुमार गुप्ता ने कांस्य पदक जीता। 40 किग्रा बालिकाओं में पलक खतरुन स्वर्ण, तो जैष्मीन पटवा ने रजत पदक जीता। 46 किग्रा में प्रीति राजभर ने स्वर्ण, तो रिकू कुमारी ने रजत पदक जीता। 43 किग्रा में साधना राजभर स्वर्ण, तो धरकच्छा खातून ने रजत पदक जीत। 48 किग्रा में राहुल शर्मा स्वर्ण, तो रोहित कुमार ने रजत पदक जीता। 54 किग्रा में हितेश पाल स्वर्ण, आकाश सिंह ने रजत और सौरभ कुमार ने कांस्य पदक जीता। 58 किग्रा में मुहम्मद अली स्वर्ण, तो प्रियांशु यादव ने रजत पदक जीता। 63 किग्रा में रुद्र प्रताप सिंह स्वर्ण, तो अजीत यादव ने रजत पदक जीता। 80 किग्रा में सुनील यादव स्वर्ण, तो साकिर खान ने रजत पदक जीता। इस क्रम में 18 स्वर्ण, चार रजत व आठ कांस्य पदक के साथ वशिम बॉक्सिंग सेंटर दिलदारनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 16 स्वर्ण छह रजत व काश्य पदक के साथ मेजबान गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबिपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय व विशिष्ठ अतिथि क्रीड़ा भारती गाजीपुर के अध्यक्ष संजय राय व अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर अरविंद शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। निर्णायक मण्डल के सदस्य चीफ ज्यूरी वसीम अहमद, अजहर खांन, जयहिन्द यादव, मुनिब यादव, शशिभूषण सिंह और सद्दाम खान को जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने मोमेंटो प्रदान कर संम्मानित किया। इस अवसर पर जिला मुक्केबाजी संघ के मुख्य संरक्षक विनीत जायसवाल, संरक्षक पंकज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आकाश पांडेय, सचिव दिलीप सिंह, सयुंक्त सचिव अर्जुन पासी, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र जायसवाल , सैदपुर ब्यापार समिति के अध्यक्ष विकाश बरनवाल, कन्हैया यादव, अभय सिंह, नीरज यादव इत्यादि गणमान्य उपस्थित थें। अंत में गौतम स्पोर्ट्स एकेमडी के चेयरमैन रामविलाश सिंह ने प्रतियोगिता में आए हुए सभी खिलाड़ियों, अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!