सामाजिक संगठन एवं मीडिया कर्मियों को भी सहयोग के लिए दिया गया सम्मान
बलिया। 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके यादव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिला अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य तथा सहयोग करने वाले डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला अस्पताल में बिना किसी भेदभाव तथा बिना किसी स्वार्थ के सहयोग करने वाले सामाजिक संगठन के अध्यक्षों तथा
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर मंच पर विराजमान अतिथियों ने सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद बलिया के नवागत अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल ने कहा कि आज हम लोग 77वां स्वतंत्रता दिवस देश समेत पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ
मना रहे हैं। आज के दिन हमारे क्रांतिकारियों एवं शहीदों ने अपने को बलिदान कर हमें आजाद कराया। आज हम उन्हीं की बदौलत चैन की सांस ले रहे हैं। इसके पूर्व पैरामेडिकल की छात्राओं ने स्वागत व देशभक्ति गीत गाकर दर्शकों के अंदर जोश भरने का काम किया।
इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में डा. रितेश सोनी, डॉक्टर दीपक गुप्ता, डॉ. संतोष चौधरी, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. धनंजय गुप्ता, डॉ. समीर कुमार, डॉ. यशवंत सिंह, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. राजकुमार साहनी, डॉ. आरबी यादव, डॉ. स्वाति सिंह, डॉ. एके उपाध्याय, डॉ. विकास कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, समाजसेवी संगठन, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया आदि रहे। इस मौके पर पूर्व सीएमएस डॉक्टर बीपी सिंह, एसीएमओ देवेंद्र सिंह, एसीएमओ डा. संजय राय, एसीएमओ डा. बीरेंद्र कुमार आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसके यादव ने किया।