पीडब्ल्यूडी कैंपस में वाहन चालक संघ की बैठक

बलिया। राजकीय वाहन चालक महासंघ के सदस्यों ने पीडब्ल्यूडी कैंपस के संघ भवन में बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याएं साझा की और एकता बनाए रखने पर बल दिया। कहा कि शासनादेश के अनुसार उन्हें पदोन्नति मिलनी चाहिए। जिस पर सभी ने एक स्वर में सहमति जताई। सभी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हमें अपना कार्य इमानदारी पूर्वक करना चाहिए। क्योंकि हमारे ऊपर अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है और उनको सही जगह पर सुरक्षा पूर्वक ले जाना हमारा प्रमुख दायित्व है।
सभा में बलिया वाहन चालक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपनी बात रखी और वाहन चालकों से एकता बनाए रखने पर बल देते हुए कहा कि उनकी कोई भी बात, शासन या प्रशासन द्वारा तभी सुनी जाएंगी जब हमारे अंदर एकता होगी। बैठक में बांसडीह उप जिलाधिकारी के वाहन चालक स्व. भरद्वाज मुनि वर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर वाहन चालक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष हरेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष दशरथ यादव, संरक्षक जगदीश यादव, सलाहकार कृष्ण कुमार शर्मा, उप मंत्री जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंत्री क्षयवरनाथ पांडे, कनिष्ठ उप मंत्री वीरेंद्र यादव, संयुक्त मंत्री करामुद्दीन खान, संगठन मंत्री हीरालाल यादव, प्रचार मंत्री कन्हैया सिंह, कोषाध्यक्ष रामाशंकर तथा ऑडिटर कमलेश दुबे उपस्थित थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!