युवा तुर्क चन्द्रशेखर की याद में 19 अप्रैल को हाफ मैराथन*

*राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति की बैठक में आयोजन को लेकर हुआ विचार-विमर्श*
बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर की 96वीं जयंती के उपलक्ष्य में 19 अप्रैल को पांचवें चन्द्रशेखर हाफ मैराथन में देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय धावक भी दौड़ेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को लेकर रविवार को पीडब्ल्यूडी डाकबंगले पर राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
मैराथन समिति की बैठक में 21 किलोमीटर की दौड़ को लेकर विचार-विमर्श हुआ। समिति के सचिव उपेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन से सम्बद्ध चन्द्रशेखर हाफ मैराथन का प्रारंभ स्थल शारदा ऑटोमोबाइल पचखोरा से होगा। समापन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में होगा। उन्होंने कहा कि इस बार के मैराथन में प्रतिभागियों की संख्या हजारों में रहेगी। केन्या व बांग्लादेश समेत कई अन्य देशों से ख्यातिलब्ध धावक आएंगे। पुरस्कार राशि भी बढ़ाई गई है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार राशि एक लाख रुपये दी जाएगी। जबकि द्वितीय पुरस्कार 51 हजार, तृतीय पुरस्कार 25 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 15 हजर्ज़ पंचम पुरस्कार आठ हजार, छठा पुरस्कार चार हजार सातवां पुरस्कार दो हजार, आठवें से पंद्रहवें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को एक-एक हजार व सोलहवें से 21वें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को पांच-पांच सौ रुपये बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रवेश शुल्क दो सौ रुपए लिया जाएगा। इस बार पांच से 17 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। 18 अप्रैल को डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। सभी खिलाड़ियों को बसों से प्रारंभ स्थल तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए कई समितियों का गठन किया गया जो विभिन्न संगठनों से सम्पर्क कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रेरित करेंगी। जिले भर में होर्डिंग लगाए जाएंगे। बैठक में जितेन्द्र सिंह, कमला सिंह, मंटू सिंह, अजीत सिंह, अजय मिश्रा, मनोज शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, संजय दुबे,देवब्रत दूबे, मनीष सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह, धिरेन्द्र राय, ज्ञानेंद्र यादव, शैलेन्द्र यादव, नवीन सिंह,प्रदीप यादव, नीरज राय, मिंटु सिंह,अनूप सिंह, व्यास जी, अखिलेश सिंह शक्ति, धनंजय सिंह बिशेन, विकास सिंह, रविकांत तिवारी, भवतोष पाण्डेय, अनूप सिंह, पंकज सिंह, उमेश सिंह, भीम यादव, शैलेन्द्र सिंह, अजीत प्रताप,अभय कुमार सिंह कमलेश सिंह, अमित सिंह, रुस्तम अल्ली,मनोज पाण्डेय, सरदार अफजल विशाल यादव आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सुधीर सिंह ने किया।
———
18 को युवा तुर्क पर नाटक का होगा मंचन..
बलिया। 19 अप्रैल को होने वाले चंद्रशेखर हाफ मैराथन की पूर्व संध्या पर 18 अप्रैल को मशहूर रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी और उनकी टीम पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर नाटक का मंचन करेगी। रंगकर्मी आशीष की सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था संकल्प के द्वारा 19 अप्रैल को गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!