ट्रेन की चपेट में आए घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम*

गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के भुजंहुआ गांव निवासी नीरज राजभर (20) पुत्र रामसतन राजभर क्षेत्र के बिहारीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया था। आनन-फानन में ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजवाया। उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया था। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही सभी तत्काल मौके पर पहुंच गए और घायल युवक नीरज को वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया था, जहां उसकी मंगलवार की रात करीब दो बजे मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही माता सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बता दें कि मृतक नीरज घर पर ही रहकर पढ़ाई करता था। काफ़ी मिलनसार नीरज पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद में भी तेज था, वहीं उसकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। छोटे भाई नीरज की मौत पर बड़ा भाई सूरज व बहन काजल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
……..
*दो दिन पूर्व हुए विवाद से, परिजनों ने लगाई थी डांट*

गाजीपुर। सैदपुर तहसील क्षेत्र के भुजंहुआ निवासी नीरज राजभर (20) रामसतन राजभर की दो दिन पूर्व गाँव के ही कुछ लड़कों से विवाद हो गया था। जिसे लेकर परिजनों ने कल नीरज को डाट-फटकार लगाई थी। जिससे गुस्सा होकर नीरज घर से निकल पड़ा। वहीं जैसे ही वह क्षेत्र के बिहारीगंज रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा की अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आई थी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रॉसिंग बंद होने के बाद नीरज उसे क्रॉस करने लगा और कान में ईयरफोन लगे होने के कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं पड़ी और वहीं ट्रेन की चपेट में आ गया था। जिससे गंभीर रूप से घायल नीरज की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!