बलिया में चतुर्मास महायज्ञ की “जलयात्रा”, एनएच-31 पर आवागमन प्रतिबंधित

..और हजारों भक्त लेंगे “जलयात्रा” में हिस्सा, प्रशासन अलर्ट
…….
बलिया। जगत कल्याण के लिए जनपद के दुबहड़ विकासखंड में चल रहा चतुर्मास महायज्ञ के दौरान मंगलवार को विश्व विख्यात संत श्री लक्ष्मीनारायन प्रपन्नाचार्य जीयर स्वामी जी महाराज द्वारा चार अक्टूबर को महायज्ञ की जलयात्रा दोपहर बारह बजे से निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसकी जानकारी आयोजन समिति ने दी।
समिति के मुताबिक मंगलवार की दोपहर यज्ञ मंडप से “जलयात्रा” प्रारंभ होकर जनाड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से
होते हुए नगवा , बंधुचक , कदमतर , ओक्डेनगंज , चमन सिंह बाग रोड , शनिचरी मंदिर से होते हुए बयासी पुल गंगा तट पहुंचेगी। भक्तगण वहां से कलश में जल लेकर पुनः महायज्ञ मंडप में आएंगे, जहां पर कलश पूजन होगा। इस दौरान NH -31 पर शहर के चित्तू पांडेय से दुबहड़ तक मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बलिया जनपद के इस एतिहासिक जलयात्रा में हजारों भक्तगणों के शामिल होने की संभावना है। जल यात्रा के दौरान कदम -कदम पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। यातायात दुरुस्त करने के मद्देनजर यातायात प्रभारी व क्षेत्राधिकारी दुबहड़ से लेकर शहर तक सुरक्षा की कमान संभालेंगे। साथ ही गंगा घाट से लेकर यज्ञ मंडप तक अलग-अलग थाना प्रभारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!