प्रशिक्षण में होता है ज्ञान का आदान-प्रदान : कुलपति

सात दिवसीय बेसिक रोवर्स/रेंजर्स लीडर्स प्रशिक्षण संपन्न

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। इस मौके पर कुलपति डॉ.निर्मला एस.मौर्य ने सभी रोवर्स/रेंजर्स लीडर्स को प्रशिक्षण नियमित और अनुशासित रूप से संपन्न करने पर बधाई ‌दी। कहा कि विभिन्न जगहों से आए लोग एक दूसरे की कार्य पद्धति से कुछ न कुछ सीखते हैं और नवसृजन करते हैं। प्रशिक्षण आपसी ज्ञान के आदान-प्रदान का मंच होता है।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य सहकारी पीजी कालेज डॉ. आशुतोष गुप्ता ने कहा कि शिक्षा से सेवा भावना पैदा होती है। साथ ही उन्होंने स्काउट गाइड संस्था के माध्यम से वैश्विक स्तर पर सेवा भावना पर विचार प्रशिक्षुओं के समक्ष रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजय कुमार सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ ने किया। संयोजक रोवर्स रेंजर्स डॉ.जगदेव ने विश्वविद्यालय परिसर में बहुत ही व्यवस्थित ढंग से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राकेश कुमार यादव, सहायक कुलसचिव अमृतलाल पटेल, डॉ. हरिओम त्रिपाठी, डॉ. अजय कुमार दुबे, डॉ.अमरजीत आदि उपस्थित रहे। समापन के दिन सभी प्रशिक्षुओं को कुशल प्रशिक्षकगण एवं प्रशिक्षिकाओं के द्वारा रोवर्स/रेंजर्स लीडर्स को दीक्षित किया गया। प्रशिक्षुओं में डॉ.श्याम सुंदर उपाध्याय, डॉ.कर्मचंद यादव, डॉ.योगेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.राजेंद्र सिंह, डॉ.प्रभात यादव, विनीता श्रीवास्तव, डॉ.कंचन यादव डॉ.जया सिंह, डॉ.अनिल कुमार सहित सभी प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार मिश्र ने किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!