गाजीपुर। मोहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत आबादान(बैरान) निवासी जवाहर यादव का उनके पड़ोसियों के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। सोमवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान मनबढ़ पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से लैस होकर जवाहर के घर पर धावा बोल दिया और घर में मौजूद युवती, महिला, बुजुर्ग सहित चार लोगों को पीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना की जानकारी पीडि़त पक्ष कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद इलाज के भेजा, जहां हालत गंभीर होने पर दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में जवाहर यादव (६२), इंद्रजीत यादव (२२), धर्मावती देवी (५८) तथा निशा (२०) है। जवाहर यादव और उनकी पत्नी धर्मावती देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
