राष्ट्रीय लोक अदालत नौ को, बैंक प्रबंधकों की हुई बैठक

बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार-सप्तम के आदेश पर सुरेन्द्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 21 नवंबर 2023 को एडीआर भवन दीवानी न्यायालय में जिले के समस्त बैंक प्रबंधकों की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत नौ दिसंबर 2023 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गई।

बैठक में नौ दिसंबर को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए विचार -विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए चर्चा की गई। अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एनपीए एकाउंटस से संबंधित नोटिसों को शीघ्र-अति-शीघ्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया को प्रेषित करें। जिससे की प्राप्त नोटिसों को समय से तामिला कराया जा सके। साथ में यह भी निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से करना सुनिश्चित करें। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार पाठक, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल सिंह, इण्डियन बैंक के शाखा प्रबंधक संजय कुमार, यूनियन बैंक के प्रबंधक प्रशान्त कुमार, बैंक ऑफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक अनीश कुमार, सेन्ट्रल बैंक के प्रबंधक जितेन्द्र कुमार, एसडीएफसी बैंक के प्रबंधक ज्ञान मिश्रा, केनरा बैंक के प्रबंधक राकेश कुमार, बैंक ऑफ बडौदा के प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता, बड़ौदा यूपी बैंक-प्रथम के मुख्य प्रबंधक इशांक सिंह एवं बड़ौदा यू0पी0 बैंक-द्वितीय के प्रबंधक विकास कुमार व एमके सिंह उपस्थित रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!