अब आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों के लिए चयन ट्रायल



बलिया। उप क्रीडाधिकारी अजय प्रताप साहू ने बताया है कि खेल निदेशालय लखनऊ द्वारा संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों वर्ष 2023-24 में सूचीबद्ध खेलों में प्रवेश के लिए 12 वर्ष से कम एवं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक/ बालिकाओं की जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स जिला खेल कार्यालय वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में एवं मंडल स्तरीय चयन ट्रायल क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में आयोजित किया जाएगा। चयन/ट्रायल्स में सम्मिलित होने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप खेल विभाग की वेबसाइट नचेचवतजेण्हवअण्पदध्ेचवतजेकपतमबजवतंजम पर एवं जिला खेल कार्यालय वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी खेल विभाग की वेबसाइट से अथवा जिला खेल कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर उसे पूर्णरूप से भरकर चयन/ट्रायल्स के लिए निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक अभिलेखों सहित आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स 13 मार्च से 18 मार्च 2023 तक एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स 15 मार्च से 20 मार्च 2023 तक सम्पन्न होंगे।

चयन के लिए अर्हताएं:
-उक्त आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु जिम्नास्टिक्स एवं तैराकी खेलों में 01 अप्रैल 2023 को 12 वर्ष से कम तथा अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम होनी चाहिए।
– आयु के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। यदि किसी कारण वश चयन/ट्रायल्स के समय जन्मतिथि प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित करवाना सम्भव न हो तो स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदत्त प्रमाण-पत्र एवं अभ्यर्थी के माता/पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध में नोटरी शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा। चयन के उपरान्त छात्रावास में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित टी0सी0 लाना अनिवार्य होगा।

जिला/मण्डल स्तर पर चयन/ट्रायल्स निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार आयोजित कराए जाएंगे। जिसमें जिम्नास्टिक्स, तैराकी बालक (12 वर्ष) एवं कुश्ती, हॉकी, वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस बालक (15 वर्ष) जिला 13 मार्च 2023 एवं मंडल 15 मार्च 2023 को, क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल बालक (15 वर्ष) जिला 17 मार्च 2023 एवं मण्डल 19 मार्च 2023 को, जिम्नास्टिक्स, तैराकी बाालिका
(12 वर्ष) एवं कुश्ती, हॉकी, वॉलीबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस बालिका (15 वर्ष) जिला 14 मार्च, 2023 एवं मण्डल 16 मार्च, 2023 को,कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हैण्डबाल बालिका (15 वर्ष) जिला 18 मार्च 2023 एवं मण्डल 20 मार्च 2023 को आयोजित किये जाएंगे।
जिला/मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरोक्त विवरण के अनुसार निर्धारित तिथियों में वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया़ में प्रातः दस बजे से आयोजित होंगे। टायल्स में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल कार्यालय बलिया में उपस्थित होकर रू0 10/- जमा कर आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। चयन/ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका निर्धारित तिथियों में चयन/ट्रायल्स प्रारम्भ होने से पूर्व अपना आवेदन पत्र उपरोक्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर जिला खेल कार्यालय वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया़ में जमा करके चयन/ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं।

आवासीय क्रीड़ा छात्रावास खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके अन्तर्गत प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश देकर विभिन्न खेलो में नियमित रूप से खेलों के विशेष प्रशिक्षण के साथ ही शिक्षा, आवास, भोजन, चिकित्सा आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के विभिन्न खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करते रहे हैं। आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु चयन/ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, बलिया में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!