उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दे महापर्व डाला छठ का हुआ समापन


.


.
.
.
.
गाजीपुर। महापर्व डाला छठ पर सोमवार की सुबह गंगा के किनारे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था। लाखों श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दिया। चार दिवसीय छठ पूजा के चौथे दिन सुबह शहर और ग्रामीण अचंलों के गंगा किनारे, सरोवर, नहरों में व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य की पूजा कर उन्‍हें अर्घ्‍य समर्पित किया। इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया। कोरोना काल के दो वर्ष बाद पहली बार श्रद्धालुओं ने गंगा घाट और सरोवरों में जाने की छूट मिली थी। इसके चलते शहर के पोस्‍ता घाट, चीतनाथा, ददरीघाट, नवापुरा घाट, सिकंदरपुर घाट, पीरनगर और गोराबजार, फाक्‍सगंज आदि क्षेत्रों में लाखों श्रद्धालु व्रती महिलाओं के साथ गंगा घाट पर पहुंचे। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दिया। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में मुहम्‍मदाबाद, कासिमाबाद, मरदह, बिरनो, जखनियां, सादात, सैदपुर, देवकली, करंडा, सदर, जमानियां, भदौरा, रेवतीपुर ब्‍लाकों में धूमधाम के साथ छठ महापर्व मनाया गया। गंगा घाटों पर प्रशासन की चुस्‍त-दुरुस्‍त व्‍यवस्‍था देखने को मिली। शहर के हर घाटों पर सफाई के साथ-साथ आपदा कर्मी भी तैनात दिखे और गंगा के पानी बैरिकेडिंग भी किया गया था जिससे कि व्रती महिलाएं गहरे पानी में न जाये। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने डाला छठ के पावन पर्व पर सुबह गंगा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार, ई ओ नगर पालिका एवम अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
.
.
.
.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!