भाजपा का तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार..*


*आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम*
गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह कि अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई। जिसे संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर आज से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महापुरुषों की स्मारकों तथा प्रतिमाओं कि साफ सफाई के साथ साथ अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाया जाएगा तथा विभाजन विभीषिका दिवस 14 अगस्त को गाजीपुर लंका मैदान से पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह की उपस्थिति में मौन जुलूस तथा कचहरी में विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। 14 एवं 15 अगस्त दो दिनों में युवा मोर्चा द्वारा जिले के प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र को मजबूती तथा देश के सम्मान और स्वाभिमान में वृद्धि,सीमाओं की सुरक्षा के साथ- साथ महापुरुषों को सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम का समापन करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने किया। जबकि बैठक का संचालन महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह ने किया।
बैठक में पुर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, प्रो शोभनाथ यादव, डा. मुराहु राजभर, जितेंद्र नाथ पांडेय, रमेश सिंह पप्पू, सुनील सिंह, ओम प्रकाश राय, अवधेश राजभर, अखिलेश सिंह, राजेश भारद्वाज, मनोज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,लालसा भारद्वाज, ओमप्रकाश राम, साधना राय, मनोज बिंद, संकठा प्रसाद मिश्रा, सुरेश बिंद, सुमित तिवारी, अमरेश गुप्ता , विश्व प्रकाश अकेला, शैलेश राम, हरेंद्र यादव, रुद्र प्रताप सिंह, संपूर्णानंद उपाध्याय, हरेंद्र यादव, साधना राय, विनोद खरवार सहित मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!