बलिया/मऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जिले के दुर्गीपुर (बेरुआरबारी) के रहने वाले प्रवीण कुमार यादव को आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है।

इसके साथ-साथ उनको मऊ जिले का प्रभारी भी बनाया है। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद खुशी जाहिर करते हुए प्रवीण यादव ने कहा कि पार्टी ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया है, उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार भी जताया है। बता दें कि भ्रष्टाचार व समाज विरोधी कार्य पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वह अपनी आवाज उठाते रहे हैं।