बलिया। छठ महापर्व पर बेल्थरारोड क्षेत्र के गुलौरा मठिया गांव के शिव स्थान पर सरयू किनारे डूबते और उगते सूर्य के समक्ष सरयू महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सरयू किनारे आस्था का सैलाब जुट गया। बड़ी संख्या में छठव्रती महिलाओं के साथ ग्रामीण भी जुटे और भक्तिभाव के साथ आरती में शामिल हुए।
संपूर्णानंद पांडेय के देखरेख में वाराणसी के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सरयू किनारे विधिवत महाआरती की गई। इस मौके पर शांभवी के पीठाधीश्वर आनंद स्वरुप शुक्ला भी आरती में शामिल हुए और धर्म के प्रति लोगों को एकजुट होने के लिए जागरुक किया। साथ ही सरयू किनारे छठ पूजा के लिए स्थापित भगवान सूर्य के प्रतिमा का पट खोलने के बाद विधिवत पूजन किया गया। छठ पूजा के पहले दिन डूबते सूर्य को पहला अघ्र्य देने के बाद यहां महाआरती का आयोजन हुआ। इस मौके पर संपूर्णानंद पांडेय, अच्युतानंद पांडेय, परिपूर्णानंद पांडेय, आनंद पांडेय, रामप्रकाश पांडेय, बबलू मिश्र, प्रधान सियाराम यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामिण मौजूद रहे।