अटेवा के तहत पेंशन बचाओ अभियान

बलिया। पेंशन बचाओ मंच अटेवा, बलिया के जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय के नेतृत्व में अटेवा पेंशन जागरूकता/सदस्यता/सहयोग अभियान बैठक का आयोजन मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के सभागार में किया गया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि, प्रदेश उपाध्यक्ष, अटेवा एवं विन्ध्य जोन प्रभारी सत्येन्द्र राय ने मां सरस्वती और पेंशन शहीद रामाशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरुद्ध अटेवा का संघर्ष लक्ष्य प्राप्ति तक अनवरत चलता रहेगा। मैं यहां आप सबके बीच पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की मुहिम में अटेवा के प्रति आपसे सहयोग मांगने के लिए आया हूं। मुझे उम्मीद है कि क्रांति की धरा बलिया के आप सभी साथी पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में अटेवा का साथ देकर इस आंदोलन को धार देने का काम करेंगे। आज सदस्यता/सहयोग बैठक में आप सबकी वृहद उपस्थिति ने अटेवा के आंदोलन पर मुहर लगाकर संगठन की स्वीकार्यता को बल प्रदान किया है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री, अटेवा विजय प्रताप यादव ने पेंशन आन्दोलन में अटेवा की भूमिका और संघर्ष के बारे में कहा कि पेंशन हमारा हक़ है। इसको हम लेकर रहेंगे। इसके अलावा संजय पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह, चित्र लेखा सिंह, लाल बहादुर शर्मा, लक्ष्मण सिंह, पंकज सिंह, वंदना गुप्ता आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर मुन्नू राम, गीता सिंह, कविता सिंह, सुधा मिश्रा, डॉक्टर मंजीत सिंह, राम जी वर्मा, रंजना सिंह, संध्या पाण्डेय, गणेश सिंह, अभिषेक राय, हरेंद्र जी, कवींद्र यादव, रविकांत तिवारी आदि उपस्थित रहें। अध्यक्षता डा ब्रजेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष, जन कुआक्टा व संचालन राकेश कुमार मौर्या तथा आभार प्रकट समीर कुमार पाण्डेय ने किया।
……
दिनेश प्रसाद, मलय पांडेय और डॉ. अनिल कुमार बने जिला संगठन मंत्री
बलिया। अटेवा बलिया की जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसमें दिनेश प्रसाद, मलय पाण्डेय और डॉक्टर अनिल कुमार को जिला संगठन मंत्री, विनय राय को जिला प्रवक्ता एवं राजीव कुमार गुप्ता को (सदस्य कार्यकारिणी) का दायित्व दिया गया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!