जेएनसीयू के गोल्ड मेडल प्राप्त टॉप-10 की सूची में शामिल छात्र / छात्राओं को दीक्षान्त समारोह में होंगे शामिल

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसएल पाल ने बताया कि नौ जनवरी 2023 को विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। दीक्षान्त समारोह में भाग लेने के लिए महाविद्यालय के गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता एवं टाप-10 छात्र छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय वेबसाइट पर प्रेषित की गई है। उन्होंने प्राचार्य/प्राचार्या/ प्रबंधक के समस्त महाविद्यालय को निर्देशित किया है कि सूची में उल्लिखित छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से संसूचित करने का कष्ट करें। ताकि वे दीक्षान्त समारोह में भाग लेने से पूर्व तीन जनवरी 2023 से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से अपनी उपाधि एवं रु०-350/- उत्तरीय एवं पगड़ी के लिए निर्धारित शुल्क (काशन मनी), एक फोटो, अन्तिम वर्ष / सेमेस्टर के अंकपत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर प्राप्त कर ले। दीक्षान्त समारोह के उपरान्त उत्तरीय एवं पगड़ी वापस करने पर रु०-250/- वापस कर दिया जाएगा। यह भी सुनिश्चित करने का कष्ट करें कि संलग्न सूची में अंकित आपके महाविद्यालय के छात्र/छात्राएँ आठ जनवरी 2023 को दीक्षान्त समारोह पूर्वाभ्यास में पूर्वाह्न 11:00 बजे तथा नौ जनवरी 2023 को दोपहर बाद 12:30 बजे होने वाले दीक्षान्त समारोह से डेढ़ घंटा पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लें। छात्र/छात्राएँ अपने साथ कोई सामान (हेलमेट, हथियार, फोन, कैमरा आदि) न लाएं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!