कामयाबी : चोरी की बाइक, असलहा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

बांसडीह। कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार की शाम वाहन चेकिग के दौरान दो युवकों को चोरी की बाइक, असलहा एवं कारतूस समेत गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
कोतवाल श्रीधर पांडेय ने बताया कि शनिवार की शाम दारोगा रामाश्रय यादव मय हमराह पुलिस टीम के साथ जानपुर गाँव के सामने पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिग कर रहे थे। तभी दो युवक तेज रफ्तार से मनियर की ओर से अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार आते दिखाई दिये जिन्हें रोकने पर दोनों युवक रुक गया।दोनों मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट की थी। लिहाजा पुलिस ने दोनों युवकों से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो इधर -उधर की बात कर बरगलाने का प्रयास किया गया।पुलिस ने सख्ती की, तो अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है। इसे बेचने के लिए हम लोग जा रहे थे। पुलिस द्वारा जमा तलाशी ली, तो एक युवक से 315 बोर का तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। उनकी बाइक के संबंधित कागज़ात दिखाने में दोनों युवक असमर्थ रहे। जांच की गई तो दोनों बाइक चोरी की मिली ।पूछताछ में युवकों ने पुलिस को अपना नाम राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र दहरथ सिंह व अमन सिंह पुत्र समीर सिंह निवासी ग्राम बंकवा बताया। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की थी और उन्हें बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। बरामद मोटर साइकिल में एक ग्लैमर एवं एक होन्डा सीबी ट्रिगर हुई है।पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर संबंधित धारा में चालान न्यायालय भेज दिया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!