शिक्षक दिवस के बाद धरने पर बैठेंगे शिक्षक, जिलाध्यक्ष ने भरी हुंकार, अब मांग मनवाकर…

बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं उनका पूरा संगठन शिक्षकों की 21 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने का संकल्प ले चुका है। इसके लिए शिक्षक दिवस के दो दिन बाद जनपद के 17 विकास खंडों के ब्लाक संसाधन केंद्रों पर दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक धरना-प्रदर्शन चलेगा। इस लड़ाई में जनपद के शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेंगे। सभी को अपने संबंधित बीआरसी पर पहुंचकर धरने में शामिल होना है।

श्री सिंह ने बताया कि इसमें पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगें प्रमुख होंगी। यह लड़ाई लंबे समय तक चल सकती है। इसके लिए प्राथमिक शिक्षक संघ एक मंच का गठन करने जा रहा है। इस आंदोलन में प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ ही प्रदेश के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारी को भी रहना है। अभी यह गठन बलिया में नहीं हो पाया है। पहली सितंबर को इस मंच का गठन होगा। जिसमें सभी शिक्षकगण उपस्थित रहेंगे। इसके लिए श्री सिंह ने सभी एक सितंबर को दोपहर बाद दो बजे जिला मुखयालय आने का आह्वान किया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!