भूमि पर चारदीवारी करा रहे व्यक्ति को दबंगों ने राइफल व धारदार हथियार के बल पर खदेड़ा*

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती ग्रामसभा में अपनी भूमि पर चारदीवारी करा रहे भूमिधर को कुछ दबंगों ने पत्थर, राइफल तथा धारदार हथियार के बल पर जमीन से खदेड़ दिया। इस दौरान पीड़ित अपनी जान बचा कर हनुमानगंज चौकी पहुंचा, जहां पुलिस ने जांचोपरांत तहरीर के आधार पर पांच नामजद समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश भी दिया गया। लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के हैबतपुर निवासी दिनेश राय (20) पहले जीराबस्ती ग्राम सभा में 14 कट्ठा जमीन महावीर तिवारी जीराबस्ती निवासी से रजिस्ट्री लिए थे। लेकिन जब जमीन पर बाउंड्री बाल कराने आए तो अशोक तिवारी द्वारा इसका विरोध किया गया। उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की। इसके बाद मौके पर सदर तहसीलदार, थानाध्यक्ष सुखपुरा , लेखपाल की टीम पैमाइश की।इसके बाद अशोक तिवारी उस समय संतुष्ट हो गए। वादी ने अपनी भूमि पर लगभग तीन से चार फिट बाउंड्री कराया।अगले दिन सोमवार को बाउंड्री करा रहा थे तभी मौके पर अशोक तिवारी, मोनू तिवारी, सोनू तिवारी, राम प्रकाश तिवारी उर्फ झुन्नू तिवारी तथा एक महिला राइफल, लाठी- डंडा, धारदार हथियार से मजदूरों तथा भूमि मालिक पर हमला कर दिया सभी ने किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गए तथा हनुमानगंज पुलिस चौकी पहुंचे मौके पर पहुंचकर दिनेश तिवारी की तहरीर पर आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में सुखपुरा थानाध्यक्ष तथा चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। जगह-जगह दबिश दिया गया है। अभी सफलता नहीं मिली है। जल्द सफलता मिलेगा, वहीं पीड़ित दिनेश राय ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दबंगों के तरफ से बार-बार धमकी आ रही है जिससे हम लोग भयभीत हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!