आरोपी डाक्टर को लेकर जांच करने पहुंचे संयुक्त निदेशक..

अफसरों के दबाव में कर्मचारियों ने दिया बयान..
गाजीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर अचानक डॉ. जीसी दिवेदी संयुक्त निदेशक वाराणसी मंडल ने गैर मंडल एवं गैर जनपद में स्थानांतरित आरोपी चिकित्सक डॉ. अमर कुमार को लेकर उन्हीं की जांच करने पहुंचे। कुछ माह पहले महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने डॉ. अमर के ऊपर आपत्तिजनक आरोप लगाया था। उन्हीं को लेकर संयुक्त निदेशक रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने पहुंचने के बाद अपने साथ बिठाकर महिला कर्मियों का बयान लिया। ज्ञात हो कि डॉ. अमर कुमार इसके पूर्व जनपद में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नगसर पर तैनात थे और उस समय स्थानीय महिला कर्मचारियों ने उन पर आरोप भी लगाया था। इसी क्रम में उनका स्थानांतरण गैर जनपद में हो चुका है। उनके द्वारा जनपद गाजीपुर में ही रहकर जांच से पूर्व ही महिला कर्मचारियों को दूरभाष से और स्वयं मिलकर धमकाते रहे। अब अपने पक्ष में बयान लिखने के लिए दबाव बनवा रहे हैं। इस दौरान संयुक्त निदेशक जांच करने पहुंचे, तो उनके साथ संबंधित डॉ. अमर एवं डॉ. जितेंद्र को अपने साथ बैठाकर जांच की। ऐसे में संबंधित कर्मचारियों ने दबाव में आकर अपना बयान दिया। बताते चलें कि डॉ. जितेंद्र की तैनाती डेढ़गावां में है। इनके द्वारा कभी भी वहां उपस्थित होकर मरीज नहीं देखा जाता है।सीएमओ से सांठ-गांठ कर अपनी ड्यूटी पुलिस लाइन करा ली गई है। इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ. जीसी द्विवेदी ने बताया कि शिकायत की जांच करने तथा पूछताछ करने के लिए आया हूं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!