हीरो होंडा एजेंसी में हुई चोरी की घटना, जांच में जुटी पुलिस

गाज़ीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के चौहान मार्केट में स्थित हीरो होंडा एजेंसी में चोरों ने बांस के बल्ली के सहारे छत पर चढ़कर एक कमरे में सो रहे शिवचरण चौहान उनके परिवार को बाहर से सिटकनी से लॉक कर दिया और सीढ़ी के सहारे हीरो होंडा एजेंसी के शोरूम में घुसकर एक काउंटर को तोड़कर 21000 नगदी लेकर फरार हो गया। गनीमत रही कि अन्य काउंटर को तोड़ता तो बड़ी रकम हाथ लगती। छत पर सो रहे शिवचरण चौहान का दरवाजा बाहर से लॉक मिला, तो उन्होंने सिटकनी का स्क्रू खोलकर बाहर आए और शोरूम में जाकर देखा तो काउंटर टूटा हुआ है और 21000 काउंटर से गायब है। तत्काल उन्होंने एजेंसी मालिक दिनेश चौहान और दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा को फोन करके सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर सीसी फुटेज खंगाल तो पता चला कि चोरी के समय बिजली न होने की वजह से सीसी कैमरा भी बंद हो गया और चोर आसानी से चोरी करके निकल पड़े। शोरूम मालिक दिनेश चौहान ने बताया कि काउंटर तोड़कर 21000 रुपया कर लेकर भागने में सफल रहा। उन्होंने इसकी तहरीर थाने पर भी दी। थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि
तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। चोरी पूरी तरह से रहस्यमय ढंग से की गई है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!