परिवहन मंत्री ने किया मोबाइल वेटरनरी यूनिट का शुभारंभ

बलिया। ईएसवीएचडी योजनान्तर्गत 26 मार्च 2023 को मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट (MVU) का शुभारम्भ दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री ,जयप्रकाश शाहू जिलाध्यक्ष भाजपा के साथ जिलाधिकारी रवींद्र कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बलिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
मोबाइल वेटेरिनरी वाहन का टोल फ्री नं० 1962 है। जनपद में सात मोबाइल वेटेरिनरी वाहन आवंटित की गयी है। 50 प्रतिशत मोबाइल वेटेरिनरी वाहन प्रतिदिन निर्धारित रूट पर प्रातः आठ बजे से अपरान्ह दो बजे तक चिकित्सा कार्य करेंगी तथा शेष 50 प्रतिशत मोबाइल वेटेरिनरी वाहन इमरजेन्सी रूट पर प्रातः दस बजे से रात्रि आठ बजे तक चिकित्सा कार्य करेंगी। रात्रि 08:00 बजे के बाद प्राप्त इमरजेन्सी काल अगले कार्य दिवस में अटेन्ड की जायेगी। निर्धारित रूट पर चलने वाले वाहन प्रतिदिन कम से कम 03 ग्राम पंचायतों में जाकर बीमार पशुओं का उपचार करेगी।
टोल फ्री नं0 1962 पर पशुपालकों द्वारा काल की जायेगी। उस काल परीक्षण काल सेन्टर पर उपलब्ध पशु चिकित्साविद द्वारा किया जायेगा। तद्पश्चात इमरजेन्सी होने की दशा में मोबाइल वेटेरिनरी वाहन पर तैनात पशु चिकित्साविद को काल ट्रान्सफर की जाएगी। मोबाइल वेटेरिनरी वाहन तत्काल सम्बन्धित पशुपालक के द्वार पर प्रस्थान कर उपचार करेगी।
पशुपालक द्वारा की गयी काल का काल सेन्टर पर तैनात पशु चिकित्साविद द्वारा इमरजेन्सी का परीक्षण करने के उपरान्त यदि पशुपालक की समस्या इमरजेन्सी श्रेणी में नही है तो टेलीमेडिसीन प्रेसक्राइब कर पशुपालकों की समस्या का समाधान किया जाएगा ।
पशुपालाकों का उनके द्वार पर निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। पशुपालकों से सिर्फ पंजीकरण शुल्क लिया जायेगी। शासन द्वारा प्रति बड़े पशु (गाय, भैंस, घोड़ा आदि) रू0 05.00 प्रति छोटे पशु (भेंड़, बकरी, सुकर आदि) तथा प्रति कुत्ता बिल्ली रू0 10.00 निर्धारित किया गया है। सरकार की इस योजना से दुरस्थ ग्रामों में निवास करने वाले पशुपालकों को निःशुल्क पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे पशुपालकों के आय में वृद्धि होगी। इस मौके पर जनपद के समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी /पशु चिकित्साधिकारी तथा कार्यालय स्टाफ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!