स्व.बैजनाथ सिंह की प्रथम पुण्यतिथि‌ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

गाजीपुर। किसान सभा के नेतृत्व में ब्लाक के अम्बेडकर बाल बिहार विद्यालय शंकरपुर खजूरगांव‌‌ में बृहस्पतिवार को किसान सभा के पूर्व जिला मंत्री रहे। स्व.बैजनाथ सिंह के प्रथम पुण्यतिथि‌ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दलीय सीमा तोड़ते हुए लोगों ने स्व.बैजनाथ सिंह के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने दर्जनों प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको भावविभोर किया। किसान सभा के प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि स्व.बैजनाथ सिंह कर्मठ एवं एक अच्छे अध्यापक के साथ-साथ समर्पित किसान नेता थे, जो हमारे संघर्षों की अगली कतार के व्यक्ति थे। जिनके अंदर क्रांतिकारी भावना अन्याय व अत्याचार के खिलाफ मर मिटने की तमन्ना रखते थे। इसी मिट्टी के हम सबके नेता पूर्व विधायक जयराम सिंह के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहे थे। आज के समय में ऐसे व्यक्तित्व का ना होना बहुत ही कष्टदायक है।किसान सभा के जिलाध्यक्ष जनार्दन राम ने कहा कि स्व.बैजनाथ सिंह एक कर्तव्यनिष्ठ कुशल अध्यापक एवं निर्भीक किसान नेता थे। जिनके विचारों पर हम सबको चलना चाहिए। आज का समाज निरंतर गिरावट की तरफ जा रहा है। आज समाज में अच्छे लोगों का हस्तक्षेप लगभग बंद होता जा रहा है।
वक्ताओं में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रामकेश यादव, मीडिया प्रभारी घुरा यादव, जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र राम, ब्लॉक अध्यक्ष संजय, शशिकांत सिंह, रामलाल, शमशेर सिंह, राजीव सिंह, राजेश सिंह, राजेंद्र, रामायण राम, इरशाद अहमद आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। छायाचित्र पर सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में स्व.बैजनाथ सिंह का आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की बात की गई और आगामी आठ नौ दस जून को होने वाले किसान सभा के राज्य सम्मेलन के प्रथम दिन आठ जून को किसान पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन किसान सभा के जिला मंत्री अशोक मिश्रा व अध्यक्षता
राम नारायण सिंह ने किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!