कर्जदारों से परेशान जयशंकर तिवारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वाराणसी। पिछले लाकडाउन से ही कर्ज पर पैसा लेकर चाऊमीन का ठेला लगाने वाले जयशंकर तिवारी (40) सूदखोरों से काफी परेशान थे। वह किराए के मकान में रहते थे। अचानक शुक्रवार को भोर में कमरे के अंदर फांसी पर लटककर उन्होंने आत्महत्या कर ली।बता दें कि भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता न्यू कॉलोनी में कन्हैया कुमार के घर में किराए के मकान में रहकर ठेले पर चाऊमीन बेचने का काम काफी दिनों से जयशंकर तिवारी कर रहे थे। शुक्रवार को भोर में वह फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। खुदकुशी की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जयशंकर पहले लॉकडाउन से किराये पर रहते थे। मौत की खबर मिलते ही जयशंकर के बड़े भाई राजेश पहुंचे। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में कर्जदारों से लंबी रकम ब्याज पर लेने की बात लिखी है। उन्हें कर्ज देने वाले परेशान कर रहे थे। चाऊमीन बेचने से मिलने वाला पैसा ब्याज पर रुपये देने वाले शाम को ले लेते थे। आर्थिक दशा बिगड़ती जा रही थी।
भेलूपुर पानी टंकी के सामने रहने वाले भरत तिवारी के बेटे जयशंकर ने 18 साल पहले प्रेम विवाह किया था। एक बेटी पैदा हुई। पत्नी से विवाद होने के बाद जयशंकर अलग हो गया। पत्नी बेटी को लेकर अलग रहती थी। पत्नी के न रहने के कारण भी वह काफी तनाव में रहता था। दूसरी तरफ सूदखोरों से पैसा लेकर वह परेशान था। मानसिक परेशानी और रोज-रोज की जलालत से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!