बलिया। शहर कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन से चंद कदम दूर इलाहाबाद बैंक के पास स्थित एक अंडा-मीट-लिट्टी की दुकान में एक अधेड़ का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। वह कहां का है ? कैसे यहां पहुंचा ? उसने ऐसा कदम क्यों उठाया ? उसकी मौत आत्महत्या की वजह से हुई है या किसी ने उसकी हत्या की है? अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

बैंक के पास एक दुकान काफी दिनों से बंद है। उसमें दरवाजे तक नहीं है। उसके सामने एक दुकानदार प्रतिदिन अंडा, मीट और लिट्टी बेचने का काम करता है। वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। शुक्रवार की सुबह दुकान के पास कुछ लोग पहुंचे तो एक अधेड़ का शव फंदे से लटकता देखा, इसके बाद शोर मचाने लगे। घटना से आस-पास के इलाके में दहशत है। खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची ओक्डेनगंज पुलिस चौकी के दारोगा एवं सिपाहियों ने शव को नीचे उतरवाया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृत व्यक्ति की उम्र करीब ५४ साल है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।