जेएनसीयू में योग उत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

‘बलिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- 2023’ के आयोजन के क्रम में जेएनसीयू द्वारा तीन मई से 21 जून तक ग्रीष्मकालीन योग शिविर का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में ‘योग उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में ‘योग और स्वास्थ्य’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में पांच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

डाॅ. गुंजन व डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित काव्य एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम वैभव द्विवेदी, द्वितीय सूफिया परवीन व तृतीय प्रियंका यादव रहे। डाॅ. रामसरन एवं डाॅ. प्रज्ञा बौद्ध के संयोजकत्व में आयोजित भाषण एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम मो. खालिद, द्वितीय सुमित सिंह व तृतीय खुशबू वर्मा रहे। डाॅ. छबिलाल एवं डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी के संयोजकत्व में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका यादव, द्वितीय वैभव द्विवेदी व तृतीय सूफिया परवीन रहे। सुश्री सौम्या तिवारी व डाॅ. संध्या के संयोजकत्व में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू, द्वितीय सुहानी पाण्डेय व तृतीय श्वेता रहे। डाॅ. अखिलेश के संयोजकत्व में आयोजित योगासन प्रतियोगिता में प्रथम अनामिका सिंह, द्वितीय यश पाण्डेय व अश्विनी संयुक्त रूप से व तृतीय रश्मि तिवारी रहे।

इस पंचदिवसीय कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ. प्रियंका सिंह थीं। डाॅ. पुष्पा मिश्रा, निदेशक, शैक्षणिक के नेतृत्व में विवि के प्राध्यापकों ने प्रतियोगिताओं में सहभाग करने वाले तथा विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!